हिन्दी को अनिवार्य बनाना होगा...

हिन्दी दिवस की एक झलक...
अंग्रेजी माध्यम एक विद्यालय की,
देखो ये अदभुत् सीख,
प्रवेशद्वार पर लगा था पोस्टर,
'Celebrating Hindi Week'!!

साल के ३६५ दिनों में, मातृभाषा के लिए सिर्फ १ दिन?...
मातृभाषा के लिए सप्ताह और दिवस,
अंग्रेजी युग नें कर लिया पीढियों को वश|
अपने ही घर का रास्ता जो भूल चुके हैं,
मंगल पर जीवन ढूँढने की कर रहे बहस||

देश कि प्रगति मातृभाषा का मान बढ़ाकर संभव है...
गर भारत का करना हो उत्थान तो फिर हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेज़ी को 'विषय-मात्र' और हिन्दी को 'अनिवार्य' बनाना होगा||

‘शब्द-शब्द दर्पण है, मीठे-मीठे हैं बोल…’ मुझे गर्व है की मैं उस प्रान्त से हूँ, जहाँ हिंदी पढ़ी, समझी और बोली जाती है| माँ सरस्वती के आशीष से आज अपनी भाषा के प्रचार और प्रसार हेतु कार्य कर रहा हूँ| इस भाषा को अपनी रचनाओं के माध्यम से भावी पीढ़ियों तक पहुँचना चाहता हूँ| इस सफर में मेरे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया|

हिन्दी दिवस कि शुभकामनाएं!

1 comment:

  1. That is an extremely smart written article. I will be sure to bookmark it and return to learn extra of your useful information. Thank you for the post. I will certainly return.

    ReplyDelete