टिम-टिम करते आसमान के हम सब तारे हैं, मुट्ठी में हैं बंद ख्वाब अनगिनत हमारे हैं| आशाओं का बीज लिये फिरते रहते हैं, इसीलिये Mummy-Daddy के सबसे प्यारे हैं||
हमारे दो के सहारे दो, उन दो के हमारे दो| फिर उनके भी सपने दो, सपने ऐसे बढ़ने दो| बाते सबको कहने दो, दो.दो.दो.. कहने दो| 7 अरब हो गए भैया, अब तो बस रहने दो!!